Bihar Heat Wave : अत्यंत उष्णता के कारण बिहार के एक विद्यालय में ५० से अधिक छात्राएं बेसुध (अचेत) !

पाटलीपुत्र – शेखपुरा जिले के एक सरकारी विद्यालय में ५० से अधिक छात्राएं अत्यंत गर्मी के कारण अचानक बेसुध हो गईं । इस कारण हडबडी मच गई । रुग्णवाहिका (एंब्युलेंस) बुलाने पर भी वह समय पर न आने से छात्राओं को निकट के चिकित्सालय में भर्ती किया गया है । स्वास्थ्य विभाग के इस दायित्वशून्य प्रशासन के कारण लोग सडक पर उतर आएं थे ।

राज्य में अत्यंत गर्मी में भी विद्यालय चल रहे हैं । २९ मई को सवेरे अरियरी प्रखंड के मनकौल माध्यमिक विद्यालय में अचानक छात्राएं बेसुध हो गईं । चिकित्सालय के डॉ. सत्येंद्र कुमार ने कहा, ‘जिले में अत्यंत गर्मी है । इस कारण बच्चों की देह में पानी का स्तर अल्प होने से यह घटना हुई है । बच्चों का उपचार हो रहा है ।’

५ नगरो में तापमान ४५ अंश (डिग्री) से अधिक !

बिहार के ५ नगरों का तापमान ४५ अंश से अधिक है । सर्वाधिक तापमान बिहार के औरंगाबाद का है । वह अधिकतम ४७.७ डिग्री पंजीकृत किया गया है । डेहरी ४७ अंश, अरवल ४६.९ अंश, गया ४६.८ अंश एवं बक्सर का अधिकतम तापमान ४६.४ अंश पंजीकृत किया गया है । राजधानी पाटलीपुत्र का तापमान भी ४२.८ अंश जितना है ।