Verify Bangladeshi Children In Dehli Schools : बांग्लादेशी छात्रों की पहचान की जांच करें !

  • दिल्ली नगर निगम का स्कूलों को आदेश

  • बांग्लादेशी बच्चों को जन्म प्रमाण पत्र जारी करने पर भी रोक

नई दिल्ली – दिल्ली नगर निगम ने स्कूलों को अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों की पहचान करने का आदेश दिया है। इसके अलावा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे बच्चों को जन्म प्रमाण पत्र न दिया जाए। नगर पालिका ने सभी स्कूल प्राचार्यों को ३१ दिसंबर तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

नगर निगम उपायुक्त बी.पी. भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा विभाग अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को नगरपालिका स्कूलों में प्रवेश देते समय उनकी पहचान करने के लिए उचित कदम उठाएगा। स्कूलों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों की पहचान के लिए उचित पहचान और सत्यापन अभियान चलाने का भी अनुरोध किया गया है। अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को जारी किए गए जन्म प्रमाणपत्रों के पंजीकरण की पहचान और सत्यापन के लिए भी अभियान चलाया जाएगा ।

संपादकीय भूमिका 

बांग्लादेशी घुसपैठ की समस्या दिन-ब-दिन विकराल होती जा रही है और इस समस्या को जड से खत्म करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करने होंगे !