|
नई दिल्ली – दिल्ली नगर निगम ने स्कूलों को अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों की पहचान करने का आदेश दिया है। इसके अलावा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे बच्चों को जन्म प्रमाण पत्र न दिया जाए। नगर पालिका ने सभी स्कूल प्राचार्यों को ३१ दिसंबर तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
Check identity of Bangladeshi students! – Dehli Municipality Deputy Commissioner B.P. Bhardwaj
Dehli Municipal Corporation’s order to schools
A Ban to be implemented on issuance of birth certificates to Bangladeshi childrenThe problem of Bangladeshi infiltration is getting… pic.twitter.com/heJrFGKo64
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 21, 2024
नगर निगम उपायुक्त बी.पी. भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा विभाग अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को नगरपालिका स्कूलों में प्रवेश देते समय उनकी पहचान करने के लिए उचित कदम उठाएगा। स्कूलों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों की पहचान के लिए उचित पहचान और सत्यापन अभियान चलाने का भी अनुरोध किया गया है। अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को जारी किए गए जन्म प्रमाणपत्रों के पंजीकरण की पहचान और सत्यापन के लिए भी अभियान चलाया जाएगा ।
संपादकीय भूमिकाबांग्लादेशी घुसपैठ की समस्या दिन-ब-दिन विकराल होती जा रही है और इस समस्या को जड से खत्म करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करने होंगे ! |