Germany Christmas Market Attack : जर्मनी में नाताल हाटबाजार में मुसलमान डॉक्टर ने चारपहिये वाहन द्वारा लोगों को कुचला !

२ लोगों की मौत, ६८ लोग घायल

बर्लिन (जर्मनी) – जर्मनी में मैग्डेबर्ग नगर के नाताल हाटबाजार में २० दिसंबर रात्रि सौदी अरेबिया के तालेब नामक मुसलमान डॉक्टर ने लोगों पर चारपहिया वाहन चढा कर उन्हें कुचला । इसमें २ लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि ६८ लोग घायल हो गए हैं । ५० वर्षीय डॉ. तालेब सैक्सनी-अनहॉल्ट राज्य में वर्ष २००६ से रहते हैं । उसने केवल अकेले ही यह आक्रमण किया । इसके पीछे का उसका हेतु अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है । आक्रमण से पूर्व उसने बी.एम्.डब्ल्यू. चारपहिया किराए से ली थी ।

इससे पूर्व १९ दिसंबर २०१६ को बर्लिन में नाताल हाटबाजार में एक इस्लामी आतंकवादी ने ट्रकद्वारा भीड को कुचला था । इसमें १३ लोगों की मृत्यु हो गई थी, जबकि १२ से अधिक लोग घायल हो गए थे । इस आक्रमण के आतंकियों को कुछ दिनों उपरांत इटली में पुलिस ने मुठभेड में मार गिराया था ।

आरोपी तालेब नास्तिकतावादी हाेने का दावा

डॉ. तालेब को वर्ष २०१६ में शरणार्थी का स्तर मिला था । वह मानसोपचारतज्ञों का परामर्शदाता है । मैग्डेबर्ग नगर से ४० किलोमीटर अंतर पर स्थित बर्नबर्ग में वह औषधि उपचार कर रहा था । तालेब पूर्व का मुसलमान तथा अभी का नास्तिकतावादी है । स्थानांतरित लोगों के विरोध में भूमिका निभानेवाले जर्मनी के ‘आल्टरनेटिव फॉर जर्मनी’ पक्ष का वह समर्थक है । तालेब सौदी अरेबिया में रहते समय उसे उसके नास्तिक विचार तथा दृष्टिकोण व्यक्त करना असंभव होता था; क्योंकि वहां कानून के अनुसार इस्लाम ही एकमात्र धर्म मान्यता प्राप्त है । जर्मनी आने पर उसने सौदी अरेबिया एवं अन्य अखाती देश के पूर्व के मुसलमानों को इस देश से पलायन करने तथा जर्मनीसमान देशाें में आश्रय लेने हेतु सहायता करने के लिए संकेतस्थल बनाया था ।

दूसरी ओर सौदी अरेबिया ने तालेब पर आतंकवाद एवं युरोपियन देशों में मध्य-पूर्व लडकियों की तस्करी करने का आरोप लगाया है । जर्मनी ने उसे सौदी अरेबिया को सौंपने के लिए मना किया तथा उसे आश्रय दिया ।

संपादकीय भूमिका 

  • धर्मांध मुसलमानों के संदर्भ में विश्व को निरपेक्षतावाद तथा सर्वधर्म समभाव जैसी घूंटी पिलानेवाले युरोपीय देशों को चपत !
  • विश्व में एक भी इस्लामी देश, मुसलमान धर्मगुरु तथा उनके संगठन ऐसी घटनाओं का कभी निषेध नहीं करते, यह संज्ञान में लें !