Love Jihad : देश में ‘लव जिहाद’ का आरंभ झारखंड से हुआ ! – प्रधानमंत्री मोदी

उन्होंने आरोप लगाया है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार लव जिहादियों को सुरक्षा प्रदान कर रही है !

प्रचारसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी

दुमका (झारखंड) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने यहां आयोजित प्रचारसभा में कांग्रेस एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा दलों की आलोचना करो हुए कहा, ‘झारखंड में कांग्रेस की सत्ता रहते बडी मात्रा में नक्सलवाद वृद्धिंगत हुआ । अनेक युवकों का आयुष्य, साथ ही अनेक आदिवासी परिवार उद्ध्वस्त हो गए । आज झारखंड घुसपैठियों का भंडार बना है । इस कारण झारखंड के आदिवासियों की संख्या अल्प होने लगी हैं । इस घुसपैठियों के कारण आदिवासी लडकियों की सुरक्षा संकट में पड गई है । अनेक लडकियों की हत्या भी की गई है । कई लडकियों को जीवित जलाया गया है । इन लोगों को झारखंड सरकार सुरक्षा दे रही है । ‘लव जिहाद’ का आरंभ भी झारखंड में हुआ । झारखंड ने ही ‘लव जिहाद’ शब्द दिया ।’

उन्होंने चेतावनी देते हुए आगे कहा, ‘झारखंड के कुछ राजनैतिक नेताओं ने भूमि हडपने हेतु स्वयं के माता-पिता के नाम परिवर्तित कर दिए । उन्होंने भारतीय सैन्य की भूमि भी हडप ली । झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने जनता की थाली से रोटी चुरा ली है । उन्होंने ‘हर घर जल’ योजना में भी घोटाला किया है । ऐसे घोटालें करते हुए उन्हें जरा भी लज्जा न आई । ४ जून के उपरांत इस भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी ।’

संपादकीय भूमिका 

प्रधान नरेंद्र मोदीजी ने ही लव जिहाद का अस्तित्व स्वीकार किया है । इसलिए अब ‘लव जिहाद का अस्तित्व नहीं है‘, ऐसा कहनेवालों को इस संदर्भ में क्या कहना है ? अब प्रधानमंत्री मोदीजी को ही यह राष्ट्रीय समस्या का समाधान कर हिन्दुओं को भयमुक्त करने हेतु प्रयास करना, हिन्दुओं को अपेक्षित है !