कर्नाटक की कांग्रेस सरकार का हिन्दू विरोधी कारोबार !
(‘होर्डिंग’ अर्थात बडा फलक)
बेलगाव – यहां की बापट गली परिसर में ‘लव जिहाद’ के संदर्भ में प्रबोधन ‘होर्डिंग’ लगाया गया था । इस कारण खडेबाजार पुलिस थाने में ९ हिन्दू युवकों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत किया गया तथा उनमें से ६ लोगों को बंदी बनाया गया है । खडेबाजार पुलिस ने इन सभी लोगों पर २९५ (अ), ५०५, १४३, १४८ उपकलम १४९ को लेकर अपराध प्रविष्ट किए है । इन में से नागेश मुरकुटे को न्यायालय ने जामीन (प्रतिभू) सहमत किया है । बंदी बनाए गए युवकों के नाम हैं, चेतन किल्लेदार, शुभम किल्लेदार, लोकनाथ तथा लोकेश राजपूत, सतीश गवाणे, कार्तिक गवाणे, विनय मुरकुटे, आपाण्णा रायादे एवं प्रशांत चोहान । ये सभी बापट गली में रह रहे हैं ।
6 Hindu youths arrested by Belgaum police for putting up hoardings that are edifying ‘Love Ji#ad’!
The antics of the anti-Hindu administration of the Congress government in Karnataka!
The attitude of the police is such that “We will not do anything against love ji#ad and we… pic.twitter.com/H94JOzGLzW
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) May 17, 2024
१. १२ मई की रात्रि को बापट गली में ‘लव जिहाद’ के संदर्भ में प्रबोधन करनेवाले २ होर्डिंग्ज लगाए गए थे । उनके छायाचित्र सामाजिक माध्यमों से प्रसारित हुए ।
२. इस पर कुछ कट्टरपंथियों ने आपत्ति उठाई । इस कारण पुलिस ने १३ मई को ९ लोगों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट कर ६ लोगों को बंदी बनाया ।
संपादकीय भूमिका
|