राष्ट्रविरोधी हलाल सर्टिफिकेशन का सूत्र विधानसभा में उठाएंगे ! – विधायक जेठानंद व्यास

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से राजस्थान में ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति संपर्क अभियान’

श्री. जेठानंद व्यासजी को ‘हलाल जिहाद’ एवं धर्मशिक्षा फलक’ ग्रंथ भेंट देते  श्री. आनंद जाखोटिया, साथ में धर्मप्रेमी श्री. संजय अरोडा

बीकानेर (राजस्थान) – भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री. जेठानंद व्यासजी से हाल ही में हिन्दू जनजागृति समिति के मध्य प्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने भेंट की । उन्हें हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मशिक्षा के कार्य से अवगत कराया । साथ ही राष्ट्र विरोधी हलाल सर्टिफिकेशन के षड्यंत्र के विषय में उन्हें जानकारी दी एवं समिति समर्थित ग्रंथ ‘हलाल जिहाद’ उन्हें भेंट दिया । इस समय विधायक जेठानंद व्यासजी ने कहा कि ‘‘वह मुद्दा गंभीर है । इस विषय में आगामी विधानसभा सत्र में हम आवाज उठाऐंगे ।’’

इस समय धर्मप्रेमी श्री. संजय अरोडाजी साथ में थे ।


बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति से भेंट !

प्रो. मनोज दीक्षित को ‘राष्ट्र एवं धर्मप्रेमी बनो !’ ग्रंथ भेंट देते श्री. आनंद जाखोटिया

बीकानेर (राजस्थान) – महाराजा गंगासिह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षितजी की हाल ही में हिन्दू जनजागृति समिति के मध्य प्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने भेंट की । सनातन संस्कृति को जनमानस तक पहुंचाने के लिए चल रहे समिति के कार्य से उन्हें अवगत कराया । उन्होंने इस समय कहा कि ‘भविष्य में इस विषय को लेकर विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समिति को आमंत्रित किया जाएगा ।’


बीकानेर जिला अध्यक्ष वेद व्यासजी से सद्भावना भेंट ! 

(बाएं से) धर्मप्रेमी श्री. संजय अरोडा, वेद व्यास को सनातन प्रभात पत्रिका भेंट देते श्री. आनंद जाखोटिया

बीकानेर (राजस्थान) – देश-धर्म के गीतों के द्वारा अलख जगानेवाले भाजपा युवा मोर्चा बीकानेर के जिला अध्यक्ष श्री. वेद व्यास से सस्नेह भेंट हुई । इस समय उन्हें समिति के विविध आयामों में चल रहे कार्य की जानकारी दी गई । इस समय श्री. वेद व्यासजी ने समिति के कार्य की सराहना करते हुए कहा, ‘‘समिति की कार्यशैली से में प्रभावित हूं ।’’ इस समय हलाल सर्टिफिकेशन के षड्यंत्र को लेकर उनसे चर्चा हुई । उन्होंने कहा कि इस विषय में बैठकों में जागृति करने का प्रयास करेंगे ।