हिन्दू धर्म के त्योहारों का शास्त्र समझें और विकृतियों को दूर कर आनंद लें । – आनंद जाखोटिया

श्री. आनंद जाखोटिया

बगडी नगर (पाली) – ‘‘आज त्योहारों का अध्यात्मशास्त्र पता न होने के कारण हम उसका पूरा लाभ नहीं उठा पा रहे हैं । साथ ही, त्योहारों में विकृतियां बढती जा रही हैं । इसलिए हमें धर्मशिक्षा के द्वारा त्योहारों का विज्ञान समाज तक पहुंचाना चाहिए’’, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के राजस्थान एवं मध्य प्रदेश समन्वयक श्री जखोटिया ने किया ।

बगडी नगर में कलालो के पास स्थित शिव मंदिर में यह कार्यक्रम हुआ, जिसमें स्थानीय धर्मप्रेमी अपने परिवार सहित उपस्थित रहे । इस अवसर पर स्थानीय धर्मप्रेमी तरुण मेवाडा, घनश्याम मेवाडा, जगदीश मेवाडा एवं दीपक वैष्णव ने कार्यक्रम की व्यवस्था में विशेष सहभाग लिया ।