असम में बीजेपी सरकार का फैसला
गौहाटी (असम) – असम में मुस्लिम बहुल ‘करीमगंज’ जिले का नाम बदलकर ‘श्री भूमि’ कर दिया गया है । १९ नवंबर को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है । सरकार ने कहा है कि इस फैसले से जिले की सांस्कृतिक विरासत का पता चलेगा ।
मुख्यमन्त्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बंगाली या असमिया भाषा में ‘करीमगंज’ शब्द नहीं है । हम उन नामों को बदल देंगे जिनका कोई भाषाई समर्थन नहीं है । वर्ष १९१९ में यहां आये गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर ने इस क्षेत्र को ‘श्रीभूमि’ कहा था ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं का मानना हैै कि केन्द्र सरकार को पूरे देश में गुलामी के नामों का पता लगाना चाहिए और उन्हें अलग-अलग राज्यों द्वारा बदलने के बजाय स्थानीय जानकारी के अनुसार बदलने का आदेश देना चाहिए ! |