शरद पवार की बहन सरोज पाटील द्वारा पू. संभाजीराव भिडे गुरुजी का अपमानजनक भाषा में उल्लेख एवं आलोचना
कागल (जिला कोल्हापुर) – हर स्थान जातीय द्वेष फैलाया जा रहा है। “देखिए, कहीं आपके बच्चे उस संभाजी भिडे के चक्कर में तो नहीं पड़ गए हैं? उस गटर गंगा में अपने बच्चों को मत जाने दीजिए,” ऐसा विषैला आरोप शेतकरी कामगार पार्टी के दिवंगत नेता एन.डी. पाटील की पत्नी और सांसद शरद पवार की बहन सरोज पाटील ने किया। वे राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार गुट) के उम्मीदवार समरजीत घाटगे की प्रचार सभा में बोल रही थीं।
संपादकीय भूमिकापू. संभाजीराव भिडे गुरुजी ने हजारों युवाओं को दिशा दिखाकर उन्हें भगवान, देश और धर्म की रक्षा के लिए सक्रिय किया है। उनकी प्रेरणा से कई युवा नशामुक्त हुए हैं। 87 वर्ष की आयु में भी पू. संभाजीराव भिडे गुरुजी दिन-रात छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज के विचारों की पीढ़ी तैयार करने के लिए प्रयासरत हैं। इसके विपरीत, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापना के बाद से उस पार्टी ने जातिवाद के माध्यम से समाज में विभाजन करना, हिंदुओं के संतों को जाति के आधार पर बांटना और उनकी बदनामी करना जैसी समाज-विरोधी गतिविधियां की हैं। इसलिए, सरोज पाटील द्वारा पू. गुरुजी जैसे ऋषि तुल्य व्यक्तित्व पर की गई आलोचना सूरज पर थूकने जैसा है ! |