|
महराजगंज (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश आतंकवाद विरोधी पथक ने यहां से ३ जिहादी आतंकवादियों को बंदी बनाया है । इनमें से २ पाकिस्तानी हैं, तो एक कश्मीरी है । इन तीनों को नेपाल से भारत में घुसपैठ करते समय बंदी बनाया गया । बताया जा रहा है कि इन तीनों ने पाकिस्तान के गुप्तचर संगठन आई.एस्.आई. की सहायता से आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की ओर से आतंकवादी कार्यवाहियों का प्रशिक्षण लिया है । उनके बंदी बनाने के उपरांत भारत-नेपाल सीमा पर अत्यंत सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है ।
(सौजन्य : Aaj Tak)
इस विषय में पुलिस ने बताया कि पीछले कुछ महीनों से आई.एस्.आई. पाकिस्तानी नागरिकों सहित और कुछ आतंकवादियों को भारत में भेजने की तैयारी में है, ऐसी जानकारी मिल रही थी । चुनावों में ये आतंकवादी खूनखराबा कर सकते है, ऐसी जानकारी थी । इसके लिए इन तीनों को पाकिस्तान स्थित हिजबुल मुजाहिदीन के अड्डे पर प्रशिक्षण दिया गया था । तीनों की जांच हो रही है ।
संपादकीय भूमिकाभारत में आतंकवादी कार्यवाहियां करवाने का प्रयत्न करनेवाले पाकिस्तान को भारत कब पाठ पढाएगा (सबक सिखाएगा) ? |