मथुरा (उत्तर प्रदेश) – यहां श्रीकृष्णजन्मभूमि पर स्थित ईदगाह मस्जिद के समीप कृष्णकूप की (कुएं की) पूजा करने की अनुमति हिन्दुओं को दी गई है । इसकी जानकारी प्रमुख हिन्दू पक्षकार ‘श्रीकृष्णजन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट’ के अध्यक्ष एवं सिद्धपीठ माता शाकम्भरी पीठाधीश्वर भृगुवंशी आशुतोष पांडेय ने ‘सनातन प्रभात’ को दी ।
Hindus granted permission to worship at Krishnakup (Krishna Well) on Shri Krishna Janmabhoomi.#Mathura (Uttar Pradesh) – Hindus have been granted permission to worship at the Krishnakup, located near the Eidgah Mosque on Shri Krishna Janmabhoomi.
This information was provided… pic.twitter.com/46qdMveRQB
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 19, 2024
९ मार्च को पांडेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग की थी कि परंपरागत पद्धति से शीतला अष्टमी के दिन वहां के कृष्णकूप की पूजा करने की हिन्दू महिलाओं को अनुमति मिले, साथ ही वहां मुस्लिमों द्वारा कोई भी विरोध न हो, इसका प्रबंध करें । तदनंतर मुख्य सचिव ने वरिष्ठ पुलिस आयुक्त को संबंधित विषय का परीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए । तब आयुक्तों ने हिन्दू पूजा कर सकें, ऐसी व्यवस्था की है तथा पूजा करने की अनुमति दी है ।