देहली में जाली नोट बनाने वाली टोली को बंदी बनाया
नई देहली – देहली पुलिस ने जाली नोट बनाने वाले ३ लोगों की एक टोली को हाल ही में बंदी बनाया है । इन लोगों ने पिछले ५ वर्षों में ५ करोड रुपए के जाली नोट बाजार में चलाए । जाली नोट छापने के लिए इन तीनों ने एक तकनीक निर्माण की थी । जिसमें लैपटॉप, प्रिंटर, स्याही और कागज का समावेश था । उनके पास से ५० लाख रुपए के जाली नोट मिले हैं ।
(सौजन्य : Republic Bharat)
इन तीनों के नाम आसिफ अली, दानिश अली और सरताज खान हैं । (अल्पसंख्यक मुसलमान अपराध के क्षेत्र में बहुसंख्यक होते हैं, यह ध्यान रखें ! – संपादक) ये तीनों ही उत्तर प्रदेश , बदायूं के निवासी हैं । इनमें दानिश, यूनानी वैद्यकीय शाखा का विद्यार्थी है । सरताज को कंप्यूटर के विषय में गहराई से जानकारी है । वह बदायूं में अपने गांव में कंप्यूटर सेंटर चलाता है । इन नोटों की वह देश के विविध भागों में बिक्री करता था ।
संपादकीय भूमिका५ वर्ष तक पुलिस तथा गुप्तचर विभाग सो रहा था क्या ? |