मुख्यमंत्री इंग्लैंड जाकर ‘बघनखा प्रत्यर्पण’ समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे !

मुंबई (महाराष्ट्र) – अंग्रेजों द्वारा भारत से ले गए छत्रपति शिवाजी महाराज का ‘बघनखा’ भारत वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राज्य के सांस्कृतिक कार्यमंत्री सुधीर मुनगंटीवार २९ सितंबर के दिन इंग्लैंड जाने वाले हैं । जहां ३ अक्टूबर के दिन मुख्यमंत्री बघनखा प्रत्यर्पण समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे । इसी बघनखा द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज ने उनसे धोखा करने वाले अफजलखान की आंतें बाहर निकाली थीं ।

इस प्रतिनिधि मंडल में सांस्कृतिक कार्यविभाग के प्रधान सचिव और पुरातत्व और वास्तुसंग्रहालय संचालनालय के संचालक भी उपस्थित रहेंगे । जिस स्थान पर यह बघनखा है, उस लंदन स्थित ‘विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूजियम’ के संचालक ट्रायस्ट्रम हंट के साथ भारतीय प्रतिनिधिमंडल की भारतीय समयानुसार दोपहर ३:३० पर बैठक होने वाली है । २ अक्टूबर के दिन लंदन के सेंट जेम्सेस पैलेस में यह प्रतिनिधिमंडल जाएगा । यह प्रतिनिधिमंडल ४अक्टूबर तक इंग्लैंड में रहेगा ।