मस्जिद के भोंपुओं द्वारा मुसलमानों को हिन्दुओं के विरोध में जानबूझकर भडकाने वाले इमाम पर अपराध प्रविष्ट

नूंह (हरियाणा) हिंसा का प्रकरण

(इमाम अर्थात मस्जिद में प्रार्थना करवाने वाला)

नूंह (हरियाणा) – ३१ जुलाई के दिन ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के समय धर्मांध मुसलमानों द्वारा की हिंसा के प्रकरण में पुलिस ने नल्हड गांव की मोहम्मद पुरिया इस मस्जिद के इमाम के विरोध में अपराध प्रविष्ट किया है । इसका नाम फजरू मियां है । इसी इमाम ने ३० जुलाई के दिन मस्जिद के भोपुओं द्वारा ‘हिन्दू यहां के नल्हड मंदिर के समीप मुसलमानों की दुकानें लूट रहे हैं’, ऐसा झूठ बोला था । इसके उपरांत मुसलमान युवक बडी संख्या में यहां इकट्ठा हुए और उन्होंने हिन्दुओं के वाहनों को आग लगाई, साथ ही हिन्दुओं की दुकानों में लूटपाट की ।

संपादकीय भूमिका 

  • मस्जिदों के भोंपुओं का प्रयोग कैसे किया जाता है और भविष्य में हिन्दुओं के विरोध में क्या होने वाला है, यह इससे ध्यान में आता है । इस कारण देश में सभी मस्जिदों पर लगे भोंपू निकलना कितना आवश्यक है , यह पुलिस और सरकार को जानना चाहिए !
  • वर्ष १९९० में कश्मीर में मस्जिदों पर लगे भोपुओं द्वारा ही ‘हिन्दू पुरुष अपनी पत्नियों और संपत्ति छोडकर कश्मीर से निकल जाएं’ ऐसी धमकी दी गई थी, यह हिन्दुओं को भूलना नहीं चाहिए !