Winter Session Of Parliament : संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामे के कारण ८४ करोड रुपये की हानि !

नई दिल्ली – संसद का शीतकालीन सत्र २० दिसंबर को हंगामे के बीच समाप्त हो गया। इस सत्र में २० दिन तक कामकाज नहीं हुआ, जिससे अनुमानित ८४ करोड रुपये का नुकसान हुआ। संसद के कामकाज पर प्रति मिनट लगभग २ लाख ५० हजार रुपये खर्च होते हैं।

लोकसभा में केवल ६१ घंटे ५५ मिनट और राज्यसभा में ४३ घंटे ३९ मिनट ही कामकाज हुआ। यह बहुत कम समय है। इसका अर्थ है कि जनता के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर संसद में पर्याप्त चर्चा नहीं हो सकी।

संपादकीय भूमिका 

जनता का यह पैसा हंगामा करने वाले प्रत्येक जनप्रतिनिधि से वसूला जाए, तभी उन्हें इसकी गंभीरता समझ में आएगी ! इसके पश्चात भी यदि वे हंगामा करते रहें, तो उनकी सांसद पद की सदस्यता निरस्त करने का कठोर निर्णय लेना अब आवश्यक हो गया है ! ऐसा करने से ही संसद का महत्व बना रहेगा !