केरल के मल्लपुरम में पी.एफ.आई. के जिहादी कार्यकर्ताओं के घरों पर मारे गए छापे !

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने की कार्यवाही !

नई देहली – राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने (एन.आई.ए. ने) प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के जिहादी कार्यकर्ताओं के घरों पर छापे मारे । केरल में मल्लपुरम जिले के रिरूर में यह छापेमारी १३ अगस्त को सुबह से चालू की गई थी । कुछ दिनों पूर्व मल्लपुरम में ‘पी.एफ.आई.’ के मुख्य कार्यालय पर भी छापा मारा गया था ।

केंद्र सरकार ने सितंबर २०२२ में इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया था । इस संगठन के देशभर में स्थित अनेक कार्यालयों पर और कार्यकर्ताओं के घरों पर छापे मारकर अनेक कार्यकर्ताओं को बंदी बनाया गया है । संगठन के अनेक कार्यकर्ताओं पर हत्या के अपराध प्रविष्ट हैं ।

संपादकीय भूमिका 

प्रतिबंधित पी.एफ.आई. के जिहादी कार्यकर्ताओं की कार्यवाहियां आज भी चल रही हैं । इस कारण पी.एफ.आई. पर केवल प्रतिबंध लगाना उपयोगी न होकर उसकी जडों को खोदना आवश्यक है !