रांची (झारखंड) में लव जिहाद का प्रकरण !
रांची (झारखंड) – ‘मॉडेलिंग’ करनेवाली हिन्दू युवती को प्रेम के जाल में फांसकर उस पर बलात्कार करने के प्रकरण में तनवीर अहमद को बंदी बनाया गया है । उसने प्रतिभूति के लिए अर्ज की थी; परंतु रांची के सत्र न्यायालय ने उसकी प्रतिभूति अस्वीकार कर दी । अहमद शहर के कांके रस्ता क्षेत्र में ‘यश मॉडल एजन्सी’ चलाता था । अहमद के विरोध में मुंबई में याचिका प्रविष्ट की गई थी । पीडिता ने बताया कि वह रांची में अहमद के संपर्क में आई और फिर वह मुंबई गई थी । इसलिए वहां वर्सोवा ठाणे में प्रविष्ट की शिकायत, फिर रांची शहर में हस्तांतरित कर दी गई ।
मॉडल लव जिहाद मामला : तनवीर को बेल देने से सिविल कोर्ट का इनकार https://t.co/jZaOW3wIN3 #Model #Love #Jihad #Tanveer #bail #Court #Denial #petition #Rejected
— Lagatar News (@lagatarIN) August 10, 2023
पीडिता का कहना है कि, ‘मॉडेलिंग में भविष्य (कैरियर) बनाने के लिए मैं अहमद के आस्थापन में काम करने लगी । वहां डेढ वर्ष काम करते समय मुझे बहुत मानसिक कष्ट हुए । इस काल में उसने मुझ पर बलात्कार किया । साथ ही मेरे छायाचित्रों का गलत ढंग से उपयोग किया । जब मैं मुंबई आई तो उसने मुझे धमकाना आरंभ किया । मुंबई में आकर उसने मुझे मारा-पीटा । उसे मुझसे विवाह कर, मेरा धर्मांतर करना है । उसने मेरे परिवारवालों को जान से मारने की धमकी भी दी ।’