महापंचायत की घोषणा
नूंह (हरियाणा) – नगर में पुनः एक बार फेरी निकालने की तैयारी आरंभ कर दी गई है तथा अनेक जिलों के हिन्दुओं को निमंत्रण भेजे गए हैं । शोभायात्रा की तैयारी की दृष्टि से १३ अगस्त को नूंह में पंचायत सभा का आयोजन किया गया है । सूत्रों द्वारा दी जानकारी के अनुसार २८ अगस्त को शोभायात्रा निकालने का नियोजन है । १३ अगस्त को होनेवाले हिन्दू संगठनों की महापंचायत में इस विषय में अंतिम निर्णय लेना अपेक्षित है । समाचार है कि १३ अगस्त के इस महा पंचायत को प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी गई है ।
हिंसा के बाद नूंह में फिर यात्रा निकालने की जिद्द, 13 अगस्त की पंचायत को परमीशन नहीं#Haryanaviolence @Mmohit_Malhotrahttps://t.co/uHRATSZdmc
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) August 12, 2023
मुसलमान बहुसंख्यक नूंह में ३१ जुलाई २०२३ को विश्व हिन्दू परिषद की ब्रजमंडल शोभायात्रा पर मुस्लिमों की भीड द्वारा किए आक्रमण के उपरांत हुई हिंसा में ६ लोगों की मौत, तो ८८ लोग घायल हुए थे ।