संभल (उत्तर प्रदेश) – यहां के शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के समय २४ नवंबर को हुई हिंसा का षड्यंत्र कट दीपा सराई के रहनेवाले शारिक साठा द्वारा रचे जाने का संदेह है । उसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है । शारिक साठा देश का सबसे बडा वाहनचोर है तथा वर्तमान में वह फर्जी पारपत्र बनाकर दुबई में बस गया है । पुलिस को यह संदेह है कि वह अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी दाऊद इब्राहिम तथा पाकिस्तान के गुप्तचर संगठन आई.एस्.आई. (इंटर सर्विस इंटलिजंस) के लिए काम कर रहा है । वह जाली नोटों के अपराध में भी संलिप्त है ।
संपादकीय भूमिकाकौन कौन से भारतीय गुंडों का पाकिस्तान से संबंध है तथा वे भारत में क्या क्या गतिविधियां कर सकते हैं तथा कर रहे हैं, इसकी जानकारी घटना होने से पूर्व ही हमारे गुप्तचरों को क्यों नहीं मिलती ? |