Moradabad Jain Temple : मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) में ४० वर्षों पश्चात खोला जाएगा जैन मंदिर।

मंदिर परिसर पर मुस्लिमों का अतिक्रमण

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) – यहां के रतनपुर कला गांव में ४० वर्षों से बंद जैन मंदिर अब प्रशासन द्वारा खोला जाएगा । कलेक्टर अनुज कुमार सिंह ने बताया कि जैन समुदाय के लोग मंदिर की मूर्तियों को अलग-अलग स्थानों पर ले गए हैं । इस कारण मन्दिर खाली और बन्द है; लेकिन मंदिर परिसर का उपयोग सामाजिक कार्यों के लिए करने का अनुरोध किया गया है । जिससे अब जैन समाज के लोगों की इच्छा के अनुरूप पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा ।

स्थानीय हिन्दुओं का कहना है कि इस मंदिर के सामने की जमीन पर मुसलमानों ने दोनों ओर से अतिक्रमण कर लिया है । वहां अवैध दुकानें बन गई हैं । मुसलमानों ने आरोप का विरोध किया है । कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये हैं ।

मंदिर क्यों बंद है ?

पहले यहां जैन समुदाय के परिवार रहते थे । धीरे-धीरे सभी लोग अपने मकान बेचकर चले गये; लेकिन प्रदीप जैन के घर में मंदिर था, उन्होंने घर बेचने की बजाय उसे बंद कर दिया और वहां से स्थलांतरित हो गये । उन्होंने मूर्तियों को मंदिर से मुरादाबाद और हलद्वानी यहाँ के अन्य मंदिरों में स्थलांतरित किया । तभी से मंदिर बंद है । मंदिर के आसपास मुस्लिम जनसंख्या है । यह मंदिर बंद रहने के कारण मुसलमानों ने वहां कूड़ा फेंकना आरंभ कर दिया । अब यह मंदिर सरकार को सौंप दिया गया है ।