|
नासिक – ‘सिंहस्थ कुंभ मेला’ वर्ष २०२७ में नासिक और त्र्यंबकेश्वर में आयोजित किया जाएगा । इसके लिए कलेक्टर और नगर निगम की ओर से ६ हजार ९०० करोड़ रुपए की योजना की पुष्टि की गई है । इस कुंभ मेले में ५ लाख साधु-महंतों और ५ करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है । इसके अंतर्गत प्रत्येक पर्व पर ८० लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना मानी गयी है ।
१. इस योजना में ९ फ्लाईओवर, (उड्डाणपूल) तीन जल निकाय, एक प्रमुख अस्पताल, ३५० किमी आंतरिक सड़कें, ५ हजार दिशात्मक कमानी, ६० किमी बैरिकेडिंग, एटीएम, दूध प्रणाली, बस परिवहन प्रणाली, ५ हजार सीसीटीवी कैमरे, २ हजार स्ट्रीट लाइट, १५ हजार शौचालय इन सबकी योजना बनाई गई है ।
२. नासिक शहर के पंचवटी में साधुग्राम के लिए ५०० एकड़ भूमि आरक्षित कर दी गई है । वहां ३ हजार प्लॉट की योजना बनाई गई है । इसमें ३ प्रमुख अखाड़े हैं, जबकि ५ लाख साधुओं के निवास की योजना बनाई गई है ।
३. किसी भी अनुचित घटना को रोकने के लिए शहर में ५ हजार सीसीटीवी लगाए जाएंगे । लाखों श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा ।
४. पंचवटी क्षेत्र में सीतागुफा, कालाराम मंदिर, रामकुंड को प्राचीन पंचवटी का स्वरूप दिया जाएगा । सड़कों और घरों का नवीनीकरण किया जाएगा ।
५. रामकुंड और लक्ष्मीकुंड जहां कुंभ स्नान होता है, इनके बीच निरंतर जल प्रवाह वाला एक भव्य गोमुख स्थापित किया जाएगा । श्री कालाराम मंदिर के सामने की जगह पर भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित दृश्य बनाए जाएंगे । रामकुंड में भगवान श्री राम की तीर चलाते हुए मूर्ति, गांधी झील पर एक लेजर शो, रामकुंड में पानी को स्वच्छ करने के लिए एक फिल्टर और अस्थियों के साथ राख विसर्जित करने के लिए एक अलग कुंड होगा ।
६. पौराणिक सीता गुफा, कालाराम मंदिर, रामकुंड क्षेत्र का गलियारा सिद्ध होगा । इसके लिए १०० करोड़ की निधि मंजूर की गई है ।
७. नासिक से त्र्यंबकेश्वर चार लेन की सड़क को छह लेन में बदला जाएगा ।
८. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अतिरिक्त सुदृढीकरण के साथ-साथ कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमानित २५ हजार पुलिस बल की तैयारी किए जाने की संभावना है ।
९. बम निरोधक दस्ते को उपकरण खरीदने के लिए १० करोड़ रुपये की आवश्यकता है । ड्रोन कैमरे पर २५ करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है ।
१०. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शहर में १०० स्थानों पर निगरानी के लिए टावर लगाए जाएंगे । इस पर १० करोड़ रुपये के खर्च आने का अनुमान है ।