पुणे में एक दीवार को हरे रंग से रंगा गया और उस पर फूल चढाए गए !
पुणे – यहा के सदाशिव पेठे में ‘ज्ञानप्रबोधिनी’ विद्यालय के समीप एक गली में हरे रंग से रंगी हुई दीवार पर माला, फूल, चादर और धूप रखी हुई थी, जिसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया । भाजपा सांसद प्रो. (डॉ.) श्रीमती मेधा कुलकर्णी ने घटना की पुष्टि के लिए घटनास्थल का दौरा किया । उन्होंने स्थानीय नेताओं संग्राम ढोले पाटिल, संकेत मेहंदले, यशपाल जाधव और दातेरे के साथ हरे पर भगवा रंग चढ़ा दिया । इसके बाद घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गए ।
इस घटना पर प्रो. (डॉ.) श्रीमती मेधा कुलकर्णी ने कहा कि पुणे समेत महाराष्ट्र में कई स्थानों पर ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं । स्थानीय स्तर पर ऐसे स्थानों पर पूजा करने और फिर उनका विस्तार करने के लिए हरे रंग का प्रयोग किया जाता है । हमारे आसपास क्या हो रहा है ? इस पर सावधानी से ध्यान देने की आवश्यकता है । ऐसे प्रकार छोटे रूपों में होते हैं; लेकिन फिर इनका विस्तार हो जाता है । इसलिए आपको समय रहते कार्रवाई करने की आवश्यकता है । यह कहते हुए उन्होंने हिन्दू समुदाय से सतर्क रहने की अपील की है ।
यह केवल रंग का प्रकरण नहीं अपितु हमारी संस्कृति की गरिमा को बचाए रखने का प्रश्न है !प्रो (डॉ.) श्रीमती मेधा कुलकर्णी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘कल की सदाशिव पेठ घटना ने मुझे बहुत कुछ बताया । हमारे क्षेत्र में ऐसी बातों को अनुमति देना उचित नहीं है.’ हमने इस पर ठोस कार्रवाई की और उस पर भगवा रंग चढ़ा दिया । यह केवल एक रंग का प्रकरण नहीं है, अपितु हमारी संस्कृति की गरिमा को बनाए रखने का प्रश्न है ।’ |
संपादकीय भूमिकाहरा रंग लगाकर वहां चादर चढा देना भूमि जिहाद का एक रूप है । इस पर सतर्क रहकर कार्रवाई करने के लिए भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी को बधाई ! भूमि जिहाद को रोकने के लिए हिन्दुओं को सतर्क रहना होगा ! |