लव जिहाद और धर्मांतरण पर लगाम लगाने के लिए ग्राम पंचायतों ने लिया निर्णय !
अशोकनगर (मध्य प्रदेश) – राज्य में नियमित सामने आ रहीं लव जिहाद और धर्मांतरण की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अशोकनगर जिले के ४ गांवों ने मुसलमान और ईसाई व्यापारियों को गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है । जिले के धौरा गांव के पंचायत की बैठक में इस तरह का प्रस्ताव सरपंच ने रखा था । इस पर सभी ग्रामीणों के अनुमोदन देने के उपरांत यह निर्णय अंतिम किया गया । इस कारण पंचायत के अंतर्गत आने वाले ४ गांवों में यह निर्णय लागू हुआ है । ७ अगस्त के दिन गांव के चौराहे पर यह आदेश लिखा हुआ पोस्टर भी लगाया गया है ।
गांव में मुस्लिम व इसाई व्यापारियों की एंट्री पर प्रतिबंध, धर्म की जांच करने देखा जाएगा आधार कार्ड #MadhyaPradesh | #MPNews
— IBC24 News (@IBC24News) August 8, 2023
इस पोस्टर पर स्पष्ट रूप से लिखा है कि ईसाई और मुसलमान व्यापारियों को गांव में आने की अनुमति नहीं । बाहर से आने वाले व्यापारियों को उनका आधार कार्ड साथ में रखना चाहिए । उसकी जांच करने के उपरांत ही उन्हें गांव में आने की अनुमति दी जाएगी । यह निर्णय सभी गांव वासियों की अनुमति से ही लिया गया है ।
(सौजन्य : मध्य प्रदेश तक न्यूज)
संपादकीय भूमिका
|