|
नई देहली – देहली के नांगलोई परिसर में २९ जुलाई की संध्या मुहर्रम जुलूस के समय कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा की गई हिंसा में ६ पुलिसकर्मियों समेत १२ लोग घायल हो गए । यहां बडी संख्या में दोपहिया, चारपहिया तथा बस जैसे वाहनों में तोडफोड की गई । सामाजिक माध्यमों पर जुलूस में सम्मिलित कट्टरपंथी मुसलमानों के तलवारें लहराते हुए चित्र प्रसारित हो रहे हैं ।
मुहर्रम पर जि हादी चरमपंथ से थर्रा उठी दिल्ली
नागलोई में मुहर्रम पर भयावह हिंसा, जि हादी झुंड ने बरसाए पत्थर, आम लोगों को बनाया निशाना
आखिर कहां से आती है ये हिंसक सोच ? pic.twitter.com/mCbBliLwom
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) July 29, 2023
पुलिस उपायुक्त हरेंद्र सिंह ने सूचित किया कि जुलूस में १० सहस्त्र से अधिक लोग सम्मिलित हुए थे, इसलिए रोहतक मार्ग पर कुछ लोगों ने जुलूस को निश्चित किए गए मार्ग के स्थान पर अन्य मार्ग से ले जाने का प्रयत्न किया । जैसे ही पुलिस ने मना किया, कुछ लोग हिंसक हो गए । उन्होंने पुलिस पर पथराव करना आरंभ कर दिया । उनलोगों ने मार्ग पर चल रहे पैदल यात्रियों को भी लक्ष्य किया । पुलिस ने थोडा लाठीचार्ज कर उन्हें नियंत्रित किया एवं तत्काल व्यवस्था पूर्ववत हो पाई । परिसर में स्थिति नियंत्रण में है तथा दोषियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।
संपादकीय भूमिका
|