Sringeri Peeth Shankaracharya : महाकुंभपर्व में प्रथम ही आएंगे श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य !

प्रयागराज महाकुंभपर्व २०२५

प्रयागराज – यहां के महाकुंभपर्व के अवसर पर श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी भारती तीर्थ प्रथम ही आएंगे । मेले के अधिकारी विजय किरण आनंद ने यह जानकारी दी । शंकराचार्य ने निमंत्रण स्वीकार किया है तथा उन्हें शंकराचार्य मार्ग पर भूमि दी गई है । इतिहास में प्रथम ही महाकुंभपर्व में श्रृंगेरी मठ की छावनी (टेंट) लगेंगी । शंकराचार्य स्वामी भारती तीर्थ २५ से ३० जनवरी की कालावधि में कुंभक्षेत्र में निवास करेंगे । वे मौनी अमावस्या काे अर्थात २९ जनवरी को पवित्र त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करेंगे । इन ५ दिनों में उनका दर्शन, सत्संग तथा मार्गदर्शन होगा ।

महाकुंभपर्व में अब तक शारदा, ज्योतिष तथा पुरी पीठों के शंकराचार्य कुंभपर्व में सम्मिलित हुए हैं । परंतु श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य प्रथम ही पर्व में सम्मिलित हो रहे हैं ।

अमित शाह तथा जे.पी. नड्डा को भी आमंत्रण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, मिजोराम के राज्यपाल जनरल वी.के. सिंग, भूतपूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ अनेक प्रतिष्ठित लोगों की भेंट कर उन्हें महाकुंभपर्व में आने का आमंत्रण दिया ।