|
ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश में हिन्दू पुलिसकर्मियों को नौकरी से निकाला जा रहा है । साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि नई भर्ती में हिन्दुओं को सम्मिलित नहीं किया जाएगा । ये सारा काम बांग्लादेश की अंतरिम सरकार कर रही है । समाचार है कि बांग्लादेश के पुलिस प्रमुख को भी इस संबंध में निर्देश दिया गया है । इस रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में बांग्लादेश में १०० हिन्दू पुलिस अधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया गया है । इन अधिकारियों को महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक तथा विशेष पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया था । उनके पास जिले से लेकर बड़े विभाग तक के उत्तरदायित्व थे । कहा जाता है कि उनकी जगह ऐसे अधिकारियों ने ले ली है जो इस्लामी कट्टरपंथी हैं । बताया जा रहा है कि ये नए पदाधिकारी ‘जमात-ए-इस्लामी’ पार्टी के हैं ।
१ लाख ५०० हिन्दू अभ्यर्थी के आवेदन रद्द
बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के समय पिछले वर्ष ७९ हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई थी । अब इसे रद्द कर दिया गया है । इसलिए १ हजार ५०० हिन्दू अभ्यर्थियों के आवेदन भी रद्द कर दिए गए हैं । उनके स्थान पर नई भर्ती की जाएगी । दावा किया जा रहा है कि हिन्दू उम्मीदवारों को नहीं लिया जाएगा । इस आदेश के लिए बांग्लादेश पुलिस प्रमुख बहारुल इस्लाम को विशेष निर्देश दिए गए हैं । इसमें कहा गया है कि योग्यता होने पर भी हिन्दुओं का चयन नहीं ।
संपादकीय भूमिकाबांग्लादेश और पाकिस्तान में हिन्दुओं को सरकारी नौकरियों, पुलिस बल में जगह नहीं मिलती; लेकिन ध्यान दें कि सरकार भारत में अधिक से अधिक मुसलमानों को सरकारी नौकरियों में लाने का प्रयास कर रही है ! |