(और इनकी सुनिए ….) ‘ मुख्यमंत्री को नितेश राणे के विरुद्ध कार्यवाही करनी चाहिए ! ‘ – नेता माजिद मेमन

‘केरल बन गया छोटा पाकिस्तान’, मंत्री नितेश राणे के बयान से राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद चंद्र पवार गुट) नेता माजिद मेमन को हुआ दर्द !

राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद चंद्र पवार गुट) नेता माजिद मेमन

मुंबई – मत्स्य पालन मंत्री नितेश राणे ने कहा, ‘केरल एक छोटा पाकिस्तान है; इसलिए तो राहुल गांधी को वोट मिलते हैं !’, ऐसा कहा गया । इस पर राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद चंद्र पवार गुट) के नेता माजिद मेमन ने कहा, ‘कैबिनेट मंत्री से ऐसे बयान सुनना बेहद अफसोसजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है । उनकी आलोचना की गई; लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई । वे मुसलमानों के विरुद्ध गलत बोल रहे हैं । ‘मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं ? मुख्यमंत्री नितेश राणे को अपनी जुबान पर नियंत्रण रखने के लिए क्यों नहीं कह रहे हैं ? केरल एक उच्च शिक्षित राज्य है और यह व्यक्ति इसे पाकिस्तान कह रहा है । मुख्यमंत्री को इस पर ध्यान देना चाहिए और कार्यवाही करनी चाहिए और राणे को मंत्रिमंडल से हटाना चाहिए ।’ यदि मुख्यमंत्री इस पर कार्यवाही नहीं करते हैं तो इस बयान के लिए वे भी उत्तदरदायी होंगे ।

हम चाहते हैं कि हमारा हिन्दू-राष्ट्र, हिन्दू-राष्ट्र ही रहे और इसमें हिन्दुओं की रक्षा हो ! – नितेश राणे

नितेश राणे

नितेश राणे ने मेमन के बयान पर सफाई देते हुए कहा, ”केरल हमारे देश का अभिन्न अंग है । हिन्दुओं की घटती आबादी हर किसी के लिए चिंता का विषय है । वहां के हिन्दुओं का ईसाई और मुसलमान बनना आम बात हो गई है । लव जिहाद के प्रकरण भी बढ़ रहे हैं । मैं उस स्थिति की तुलना पाकिस्तान में हिन्दुओं के साथ हो रहे व्यवहार से कर रहा था । अगर केरल में भी ऐसी ही स्थिति बनती है तो इस पर विचार करना होगा । हम चाहते हैं कि हमारा हिन्दू राष्ट्र, हिन्दू राष्ट्र ही रहे और हिन्दुओं की हर तरह से रक्षा हो । मैं केवल तथ्य बता रहा था ताकि सभी को स्थिति का पता चल सके । विपक्ष और कांग्रेस को मुझे गलत प्रमाणित करने दीजिए ।’

संपादकीय भूमिका 

जब केरल की स्थिति हिन्दुओं के लिए संकटदायी हो गई है, तो इसकी तुलना पाकिस्तान से की जाए, तो उसमे गलत क्या है ? पाकिस्तान के हिन्दुओं ने अब तक जो झेला है, वही अब केरल के हिन्दुओं के साथ हो रहा है । केरल की दुर्दशा पर टिप्पणी करने के स्थान पर, सत्य उजागर करनेवालों के विरुद्ध जो कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं, उनपर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ।