रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण कर मस्जिद निर्माण करने की रेलवे प्रशासन की जानकारी
नई देहली – शहर की बंगाली मार्केट मस्जिद और तकिया बब्बर शाह इन २ बडी मस्जिदों के व्यवस्थापकों को रेलवे प्रशासन ने नोटिस भेजा है । ‘ये दोनों मस्जिदें १५ दिनों के अंदर हटाए अन्यथा रेलवे के अधिकारी आकर इसे गिरा देंगे’, ऐसा नोटिस में कहा है । दोनों मस्जिदों के व्यवस्थापकों का कहना है कि, ये मस्जिदें सैकडों वर्ष पुरानी हैं । रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन मस्जिदों ने अतिक्रमण करने के साथ इसे रेलवे मंडल की भूमि पर बनाया है । रेलवे प्रशासन ने कहा है कि मस्जिदों पर रेलवे अधिनियम के अनुसार कार्यवाही की जाएगी । अतिक्रमण होने की प्रक्रिया में जो हानि होगी, उसके लिए मस्जिद का व्यवस्थापन मंडल उत्तरदायी होगा ।
#BREAKING: दिल्ली की दो बड़ी मस्जिदों को रेलवे का नोटिस, बंगाली मार्केट और तकिया बब्बर शाह मस्जिद को नोटिस..रेलवे ने मस्जिद हटाने के लिए दिया 15 दिनों का अल्टीमेटम
रेलवे का दावा- रेलवे की जमीन पर बनी है मस्जिद#Delhi #Railway #Mosque #DelhiNews @ShoaibRaza87 pic.twitter.com/LdoCbVQsAk
— India TV (@indiatvnews) July 22, 2023
संपादकीय भूमिका
|