मुझफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) की मस्जिद के बाहर सडक पर २५ मुसलमानों द्वारा नमाजपठन !

अपराध प्रविष्ट, इमाम गिरफ्तार !

(इमाम अर्थात मस्जिद में प्रार्थना करवानेवाला प्रमुख)

मुझफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) – यहां की रहमान मस्जिद के बाहर सडक पर २५ मुसलमानों के नमाजपठन करने का वीडियो सामाजिक माध्यमों में बडी मात्रा में प्रसारित होने पर पुलिस ने इस प्रकरण में अपराध प्रविष्ट किया है । मस्जिद के इमाम मौलाना (इस्लामी अभ्यासक) नसीम को गिरफ्तार किया है । पुलिस उपायुक्त आयुश विक्रम सिंह ने बताया कि, भा.दं.वि. की धारा ३४१ के अंतर्गत अपराध प्रविष्ट किया गया है तथा अन्य मुसलमानों को पहचानने का प्रयत्न वीडियो से किया जा रहा है ।

गत वर्ष नमाजपठन का विरोध करने के लिए अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने सडक पर हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पठन करना प्रारंभ किया था । इसलिए उत्तर प्रदेश सहित कुछ राज्यों में सडक पर नमाजपठन प्रतिबंधित किया गया था ।

संपादकीय भूमिका 

धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हिन्दुओंको पीडित करनेवाले आधुनिकतावादी सडक पर नमाजपठन के विरुद्ध एक शब्द भी नहीं बोलते, यह जानिए !