अपराध प्रविष्ट, इमाम गिरफ्तार !
(इमाम अर्थात मस्जिद में प्रार्थना करवानेवाला प्रमुख)
मुझफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) – यहां की रहमान मस्जिद के बाहर सडक पर २५ मुसलमानों के नमाजपठन करने का वीडियो सामाजिक माध्यमों में बडी मात्रा में प्रसारित होने पर पुलिस ने इस प्रकरण में अपराध प्रविष्ट किया है । मस्जिद के इमाम मौलाना (इस्लामी अभ्यासक) नसीम को गिरफ्तार किया है । पुलिस उपायुक्त आयुश विक्रम सिंह ने बताया कि, भा.दं.वि. की धारा ३४१ के अंतर्गत अपराध प्रविष्ट किया गया है तथा अन्य मुसलमानों को पहचानने का प्रयत्न वीडियो से किया जा रहा है ।
सड़क पर नमाज का वीडियो वायरल, मस्जिद के इमाम सहित 25 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
UP : मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली इलाके के रहमतनगर फव्वारा चौक स्थित रहमान मस्जिद के बाहर सड़क पर जुमे की नमाज पढ़ते नमाजियों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अपनी… pic.twitter.com/TDlQqvjwZN— TRUE STORY (@TrueStoryUP) July 15, 2023
गत वर्ष नमाजपठन का विरोध करने के लिए अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने सडक पर हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पठन करना प्रारंभ किया था । इसलिए उत्तर प्रदेश सहित कुछ राज्यों में सडक पर नमाजपठन प्रतिबंधित किया गया था ।
संपादकीय भूमिकाधर्मनिरपेक्षता के नाम पर हिन्दुओंको पीडित करनेवाले आधुनिकतावादी सडक पर नमाजपठन के विरुद्ध एक शब्द भी नहीं बोलते, यह जानिए ! |