Kumbhmela Chadi Yatra : सनातन धर्म की लौ जलाए रखने के लिए प्राचीन छडी यात्रा शीघ्र ही कुंभक्षेत्र में पहुंचेगी !

आदि शंकराचार्य की यात्रा प्रारंभ हुई !

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – सनातन धर्म की लौ जलाए रखने के लिए प्राचीन ‘छडी यात्रा’ शीघ्र ही प्रयागराज के कुंभक्षेत्र में पहुंचेगी । कुछ दिन पहले ये यात्रा हरिद्वार से आरंभ हुई थी । परंपरा के अनुसार श्री पंच दशनाम अभाना अखाडे  के साधु-संत इस छडी यात्रा के साथ चल रहे हैं । इस यात्रा का नेतृत्व आव्हान अखाडे के दादाजी धौनीवाले श्रीमहंत गोपाल गिरी महाराजजी कर रहे हैं । इस पवित्र छडी के दर्शन हर कोई २७ फरवरी तक कुंभ क्षेत्रीय आह्वान अखाडे  में कर सकता है ।

इस वर्ष की पहली सहस्राब्दी यात्रा का २२० वां वर्ष !

कहा जाता है कि यह वर्ष इस यात्रा का प्रथम सहस्राब्दी २२०वां वर्ष है । ऐसा माना जाता है कि आदि शंकराचार्य ने आह्वान अखाडे के ५५० नागा साधुओं के साथ भारत में मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए छडी यात्रा आरंभ की थी ।