राजस्थान के प्राचीन मंदिरों में वस्त्रसंहिता लागू !

पुष्कर में सुप्रसिद्ध ब्रह्माजी मंदिर का भी समावेश !

(वस्त्रसंहिता अर्थात मंदिर में प्रवेश करते समय परिधान किए जानेवाले कपडों के संदर्भ में नियमावली)

जयपुर – राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, अजमेर सहित अन्य जिलों के प्राचीन मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए वस्त्रसंहिता लागू की गई है । उस संदर्भ में बैनर, पोस्टर मंदिरों में लगाए गए हैं । इन पोस्टरों पर लिखा है कि ‘हाफ पैंट, बर्मुडा, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, फटी जीन्स, फ्रॉक पहनकर मंदिर में प्रवेश न करें ।’

१. जयपुर में महादेव मंदिर, भीलवाडा में श्री चारभुजा नाथ मंदिर, सिरोही जिले में श्री पावपुरी जैन मंदिर, सरनेश्वर महादेव मंदिर, पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर, अजमेर में श्री अंबेमाता मंदिर, उदयपुर में श्री जगदीश मंदिर इत्यादि मंदिरों में वस्त्रसंहिता लागू की गई है ।

मंदिर कोई पर्यटन स्थल नहीं ! – मंदिर व्यवस्थापन मंडल

२. राज्य के मंदिरों में वस्त्रसंहिता लागू करने के विषय में बहुतांश मंदिर व्यवस्थापन मंडलों का कहना है कि मंदिर कोई पर्यटन का स्थल नहीं है । मंदिर में आनेवाले श्रद्धालु पारंपरिक कपडे परिधान कर आएं । मंदिर, श्रद्धा का स्थान है । उससे प्रत्येक व्यक्ति की श्रद्धा जुडी है । इसलिए इन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है । यह सब इसलिए किया जा रहा है कि लोग विदेशी नहीं, अपितु भारतीय संस्कृति अपनाएं ।

संपादकीय भूमिका 

मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए वस्त्रसंहिता लागू करनेवाले मंदिरों के व्यवस्थापन का अभिनंदन !