और ५ विद्यार्थियों को निलंबित किया जाएगा
ढाका (बांग्लादेश) – यहां के पबना विज्ञान तथा तंत्रज्ञान महाविद्यालय ने इस्लाम का अपमान करने के आरोप को लेकर बिकर्ण दास दिव्या तथा प्रणय कुंडू २ हिन्दू विद्यार्थियों को निलंबित किया । इसके अतिरिक्त अन्य ५ विद्यार्थियों को भी इस प्रकरण में निलंबित करने की मांग की जा रही है । इस विषय में भी शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा ।
फार्मसी विभाग ने विद्युत् सरकार, सुवर्णा सरकार, दीपू बिस्वास, तनय सरकार तथा अंकन घोष पर इस्लाम के विषय में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है । यह घटना उजागर होते ही महाविद्यालय के कुछ विद्यार्थियों ने विरोध करना आरंभ किया तथा उन्हें तत्काल निलंबित करने की मांग की ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं पर इस प्रकार के झूठे आरोप कर उन पर आक्रमण करने का प्रयास बांगलादेश में निरंतर चल रहा है । वही प्रयास अब विद्यार्थियों के संदर्भ में भी किया जा रहा है । |