अमृतसर (पंजाब) – यहां के ठाकुर मंदिर के बाहर तीन दिन पहले हाथबम्ब द्वारा स्फोट कराया गया था। स्फोट बाइक पर आए लोगों ने किया था।
पुलिस ने एयरपोर्ट रास्ते पर मुठभेड़ में दोनों आरोपियों में से एक को मार गिराया,जबकि दूसरा भाग गया। इस मुठभेड़ में एक पुलिस कांस्टेबल गोली लगने से घायल हो गया। गुरसीदक उपनाम सिडकी उपनाम जगजीत सिंह मारा गया, जबकि चुई उर्फ राजू भाग गया। ये दोनों खालिस्तानी आतंकी संगठन ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ से संबंधित हैं।