भाजपा के कट्टर हिन्दुत्ववादी विधायक टी. राजसिंह का प्रश्न

पुणे – महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र एक विषैली तलवार की भांति है । महाराष्ट्र के हिन्दू मांग कर रहे हैं कि इस कब्र को राज्य से हटा दिया जाए । अब देशभर के हिन्दू पूछ रहे हैं कि औरंगजेब की कब्र आज भी यहां क्यों है ? भाग्यनगर (तेलंगाना) के कट्टर हिन्दुत्ववादी भाजपा विधायक टी. राजासिंह ने कहा ‘अब मेरा एक ही संकल्प है: भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना और यहां से औरंगजेब की कब्र हटाना ।’
यदि कब्र पर कारसेवा होने जा रही है, तो मैं इसका समर्थन करता हूं !
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा ‘यदि सरकार औरंगजेब की कब्र नहीं हटा सकती तो हम वहां कारसेवा (श्रीरामजन्मभूमि पर स्थित बाबरी मस्जिद को हटाने के लिए हिन्दुओं द्वारा किया गया आंदोलन) करेंगे ।’ टी. राजासिंह ने कहा ‘उसे मेरा समर्थन है ।’
(और इनकी सुनिए…) ‘औरंगजेब की कब्र हटाने से क्या साध्य होगा ?’ – कांग्रेसकांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा ‘विहिप और बजरंग दल के पास अब कोई काम शेष नहीं है । वे नहीं चाहते कि महाराष्ट्र के लोग शांति से रहें । वे राज्य के विकास की गति को धीमी करना चाहते हैं । (औरंगजेब की कब्र एवं विकास की गति के मध्य क्या संबंध है ? – संपादक) मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि औरंगजेब यहां २७ वर्षों तक रहा था; परंतु वह यहां कुछ नहीं कर सका; तो फिर उसकी कब्र को यहां से हटाने से क्या साध्य होगा ?’ यह प्रश्न उन्होंने पूछा है । संपादकीय भूमिकाऔरंगजेब की कब्र रखकर कांग्रेसियों को क्या साध्य होनेवाला है ? उन्हें पहले आपको यह बताना चाहिए ! कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए औरंगाबाद शहर का नाम परिवर्तित कर संभाजीनगर क्यों नहीं किया अथवा उनकी समाधि के लिए क्या किया गया ? इसे देखते हुए वे दोहरा रहे हैं कि उन्हें (कांग्रेसियों को) औरंगजेब से पूर्व से ही अन्धा प्रेम है ! |