|
कोलकाता (बंगाल) – बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में कांग्रेस के स्थानीय नेता फुलचंद शेख ( आयु ४२ वर्ष ) की गोली मार कर हत्या की गई । राज्य में पंचाइत चुनाव की घोषणा के उपरांत कुछ स्थानों पर हिंसा की घटनाएं हुईं । इसमें यह हत्या भी समाविष्ट है । कांग्रेस ने इस हत्या के लिए तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने आरोप अस्वीकार किया है । इस प्रकरण में पुलिस ने काजल शेख तथा सफीक शेख को बंदी बनाया है । कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि दोनों आरोपी सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस से संबंधित हैं ।
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: मुर्शिदाबाद में नामांकन के पहले दिन कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, TMC पर डराने का आरोप https://t.co/HVhYglRAP3
— Jansatta (@Jansatta) June 10, 2023
कांग्रेस के सांसद तथा लोकसभा के विपक्ष नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया है कि शेख अपने घर के बाहर बैठे थे । तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता रफीक अपने गुंडों के साथ वहां आए एवं उन्होंने गोली मार कर शेख की हत्या की । शेख को बचाने हेतु प्रयास करनेवालों पर भी आक्रमण किया गया ।
अधीर रंजन चौधरी ने अपने कार्यकर्ता की मौत को लेकर टीएमसी पर साधा निशाना#कोलकाता #पश्चिम_बंगाल #मुर्शिदाबाद #पंचायत_चुनाव #कांग्रेस #कार्यकर्ता #हत्या #तृणमूल_कांग्रेसhttps://t.co/iXPu6APjhx
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 10, 2023