|
चिखली (बुलढाणा) – यहां १७ मई को एक विवाह की बारात में डी.जे पर भगवान श्रीराम के गाने लगाए थे । यह बारात सैलानीनगर क्षेत्र से जा रही थी, तब धर्मांधों ने गाने बंद करने के लिए कहा तथा बारात पर भारी पथराव किया । (इसका अर्थ है यह दंगा पूर्वनियोजित था । दंगे करने के लिए कारण ढूंढनेवाले धर्माधों पर स्थायी अंकुश लगाने के लिए सरकार क्या उपाय करेगी ? – संपादक)
Maharashtra: Hindu wedding attacked with stones for playing songs of Lord Ram, slogans of ‘Pakistan Zindabad’ raised by the attackershttps://t.co/Q02wAnktBN
— OpIndia.com (@OpIndia_com) May 18, 2023
इस पथराव में बारात के १३ से अधिक लोग घायल हुए । उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उस समय पुलिस को बुलाया गया । लड रही भीड को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा । धर्मांधों ने बारात के डी.जे. का यंत्र भी तोड डाला । (पुलिस को तुरंत चिकित्सालय तथा डी.जे. का व्यय धर्मांधों द्वारा ही भरवाकर लेना चाहिए ! – संपादक) इस समय धर्मांधों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए । ( ऐसे नारे लगाने वालों को दिवालिया हुए पाकिस्तान में भूखों मरने के लिए भेज दिए जाने की कोई मांग करे, तो इसमें आश्चर्य नहीं लगना चाहिए ! – संपादक)
(सौजन्य: TIMES NOW Navbharat)
शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड ने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगानेवाले आरोपियों को नहीं छोडेंगे । भाजपा की विधायक श्वेता तथा सांसद प्रतापराव जाधव ने इस क्षेत्र का दौरा कर नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की । पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध दंगा करने का अपराध प्रविष्ट कर १५ लोगों को बंदी बनाया है ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं को अपने ही देश में, श्रीराम के गाने लगाना भी कितना कठिन हो गया है, इसे सरकार गंभीरता से कब लेगी ? हिन्दुत्वनिष्ठ सरकार का शासन होते हुए भी इस प्रकार की घटनाएं घटती हैं, यह अपेक्षित नहीं है ! |