हिन्दू अल्पसंख्यक हो जाने से मुसलमानों ने बंद कर दिया था कुआं !
मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) – यहां शिवमंदिर के बाहर एक प्राचीन कुआं था । जिसे प्रशासन द्वारा खोदा जा रहा है । इस क्षेत्र में पूर्व में हिन्दू बहुसंख्यक थे; परंतु उन्होंने यहां से स्थलांतर करने से मुसलमानों ने यह कुआं बंद कर दिया था । इस प्रकरण में हिन्दुओं के परिवाद के उपरांत उपजिलाधिकारी के आदेश से कुआं एकबार फिर खोदा जा रहा है । ४ घंटे खनन करने के पश्चात कुआं मिला । पुलिस अधिकारी विनोद कुमार ने कहा ‘गांव में पूर्णरूप से शांति है । किसी भी प्रकार का विवाद नहीं है ।’
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं की ऐसी कितनी वास्तु मुसलमानों ने नियंत्रित की है अथवा उन्हें नष्ट कर दिया है, इसकी खोज कर उसका इतिहास जनता के सामने उजागर करना ही चाहिए ! इससे धर्मनिरपेक्षता एवं सर्वधर्मसमभाव की आत्मघाती गांधीगिरी के कारण हिन्दुओंकी की गई हानि विश्व को ध्यान में आएगी, साथ ही सत्य इतिहास द्वारा वास्तविक धर्मनिरपेक्षता का स्वीकार होकर सच्चे अर्थ में प्रजातंत्र सशक्त बनेगा ! |