|
जयपुर (राजस्थान) – राजस्थान के डींग क्षेत्र के पालडी गांव में वरिष्ठ और प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने छोटे बच्चों और युवकों द्वारा लोगों की सायबर ठगी के लिए खरीदे गए ३०० भ्रमणभाषी यंत्र (मोबाइल) और सिमकार्ड उनसे छीन लिए । पश्चात उन्हें तोड कर जला दिए । लोगों की सायबर ठगी के लिए कुप्रसिद्ध इस गांव का रूपांतर आदर्श गांव में करेंगे, यह संदेश वरिष्ठ जनों ने अपने इस कार्य से दिया है । वरिष्ठ लोगों ने कहा कि गांव में एक दल गठित किया जाएगा, जो गांव के छोटे बच्चों अथवा युवकों द्वारा हुई ठगी के विषय में जानकारी इकट्ठा करेगा और उन्हें सही मार्ग पर लाने के लिए प्रयास करेगा । अनेक गांवों में इन वरिष्ठ लोगों ने युवकों को सायबर ठगी न करने की शपथ दिलाई ।
१. ‘राजस्थान पत्रिका’ के ‘ऑपरेशन रक्षाकवच’ और भरतपुर विभाग के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश द्वारा की गई कठोर कार्यवाही के कारण डींग और उसके आसपास के गांवों में सायबर ठगों का निषेध आरंभ हो गया है ।
२. भरतपुर विभाग के पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टुकड़ियां सायबर ठगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कर रही हैं । अनेक ठग कारागार भेजे जा चुके हैं ।
३. युवकों को सायबर अपराध से परावृत्त करने के लिए गांव के वरिष्ठ लोगों ने अभियान चलाया हुआ है । अब इन गांवों में सायबर ठगी की घटनाओं में लक्षणीय कमी आई है ।
संपादकीय भूमिकाठगी न करने की शपथ दिलाने के साथ ही उन्हें ‘साधना’ सिखाई गई, तो वे ऐसे अपराध करेंगे ही नहीं ! |