रांची (झारखंड) – झारखंड के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने धमकी दी है कि द केरल स्टोरी को किसी भी सिनेमा हॉल में प्रदर्शित किए जाने पर उस सिनेमा हॉल में तोडफोड की जाएगी । अंसारी ने कहा कि इस फिल्म को प्रदर्शित करनेवाल सिनेमा हॉल के मालिकों पर अभियोग प्रविष्ट किया जाएगा। अंसारी ने बजरंग दल को हत्यारा कहकर उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है । (भारत में हुए सिक्ख विरोधी दंगे के लिए कांग्रेस उत्तरदायी थी । अंसारी इस विषय में बात करें ! – संपादक)
'द केरला स्टोरी' पर कांग्रेस MLA इरफान अंसारी का बयान, कहा- झारखंड में इस फिल्म को नहीं लगने देंगे.. अगर फिल्म सिनेमाघरों में लगी तो तोड़फोड़ कर देंगे#Jharkhand #IrfanAnsari #Congress #TheKeralaStory pic.twitter.com/DJ5H5gc1Kn
— India TV (@indiatvnews) May 8, 2023
विधायक अंसारी ने कहा है कि
१. द केरल स्टोरी की कथा अर्थहीन है । यह चलचित्र धर्माें में भेद करनेवाला तथा लोगों का अपमान करनेवाला है । (जिहादी आतंकवाद का वस्तुनिष्ठ चित्रण करनेवाले इस चलचित्र के कारण जिहादी मानसिकता के अंसारी जैसे कांग्रेसियों का आगबबूला होना स्वाभाविक है ! – संपादक)
२. ‘बजरंग दल को राज्य में कानून हाथ में नहीं लेने देंगे । बजरंग दल के कार्यकर्ता लोगों को पीटते हैं । ऐसे मार-पीट करनेवालों को किसी भी स्थिति में छूट नहीं दी जाएगी । यहां हमारी सरकार है’, ऐसी धमकी अंसारी ने दी ।
संपादकीय भूमिका
|