आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) – पुलिस ने अरूषा गांव में हिन्दुओं को ईसाई बनाने वाले गिरोह की गतिविधियों को उजागर किया है । जिस घर में हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन किया जा रहा था, वहां ३० से अधिक पुरुष तथा महिलाएं एकत्रित थे । पुलिस ने मकान मालिक गुलाबचंद एवं उसकी पत्नी बंदेई को बंदी बना लिया है । (ध्यान दें कि बाटगे धर्म परिवर्तन करने के बाद भी अपना हिन्दू नाम नहीं बदलते ! ऐसा करने से उनके लिए हिन्दू समाज में रहना तथा हिन्दुओं का धर्मांतरण करना अधिक सरल हो जाता है ! – संपादक) गांववालों ने आरोप लगाया है कि इस धर्मांतरण कार्य में कुछ बाहरी लोग भी सम्मिलित हैं ।
१. हैप्पी सिंह नामक एक स्थानीय व्यक्ति ने धर्मांतरण प्रकरण को लेकर पुलिस में शिकायत प्रविष्ट कराई थी।
२. शिकायत मिलने पर पुलिस आरोपी के घर पहुंची और वहां से बाइबिल और कुछ पर्चे जब्त किए ।
३. स्थानीय लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए पैसे तथा नौकरी का लोभ दिया जा रहा था। इसके साथ ही उन्हें हिन्दू देवताओं की पूजा न करने को भी कहा गया।
संपादकीय भूमिकाउत्तर प्रदेश में धर्मांतरण विरोधी कानून के बाद भी ईसाई हिन्दुओं का धर्मांतरण करने का साहस कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए कठोर कानूनी कार्यवाही *की आवश्यकता है! |