|

वाशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका के न्याय विभाग ने २६ नवम्बर, २००८ को मुंबई पर हुए आतंकवादी आक्रमण के मुख्य सूत्रधार तहव्वुर राणा (आयु ६४ वर्ष) को अमेरिका द्वारा भारत को सौंपे जाने के पश्चात गंभीर जानकारी दी है । इस आक्रमण के पश्चात तहव्वुर ने इस आक्रमण में अपने साथी डेविड हेडली से कहा था कि ‘भारतीयों पर आक्रमण करना सही है ।’ वे इसके अधिकारी हैं ।’ इतना ही नहीं, वह चाहते थे कि इस आक्रमण में मारे गए ९ आतंकवादियों को पाकिस्तान का सर्वोच्च पुरस्कार ‘निशान-ए-हैदर’ दिया जाए । युद्ध में शहीद हुए पाकिस्तानी सैनिकों को दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान है ।
राणा ने यह जानकारी तहव्वुर राणा से पूछताछ के दौरान उसके और डेविड हेडली के मध्य हुई बातचीत में बताई थी । तहव्वुर को भारत लाए जाने के बाद न्यायालय ने उसे १८ दिन की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया है ।