रांची (झारखंड) – हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक सद्गुरु नीलेश सिंगबाळजी ने यहां के भाजपा के सांसद श्री. संजय सेठ की सद्भावना भेंट लेकर उन्हें ‘हलाल अर्थव्यवस्था’ की भीषणता के विषय में अवगत करवाया । इस अवसर पर सांसद श्री. सेठ ने समिति के धर्मकार्य की प्रशंसा की । उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि वे इस संदर्भ में केंद्र सरकार को निवेदन भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग करेंगे, साथ ही समाज में भारी मात्रा में जागृति करने के लिए भी प्रयत्न करेंगे । इस अवसर पर यहां के प्रसिद्ध व्यवसायी तथा ‘एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन, ग्रामविकास योजना’ के न्यासी एवं अध्यक्ष श्री. चंद्रकांत रायपत, इसके साथ ही समिति के पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत राज्य समन्वयक श्री. शंभू गवारे उपस्थित थे ।
सद्गुरु नीलेश सिंगबाळजी ने सांसद श्री. सेठ से कहा, ‘‘हलाल अर्थव्यवस्था के लिए धर्म का आधार होते हुए भी उसे अत्यंत चतुराई से धर्मनिरपेक्ष भारत में लागू किया जा रहा है । यह भारत की अर्थव्यवस्था पर आक्रमण है । इसलिए इस संकट को भांपते हुए उसका विरोध करने और देश का भविष्य सुरक्षित बनाने के लिए प्रत्येक राष्ट्रभक्त नागरिक को योगदान देना चाहिए ।’’