कविनगर (उत्तर प्रदेश) – गाजियाबाद जिले में ‘लव जिहाद’ की नई घटनाएं सामने आई हैं । कविनगर में फराज अतर नामक मुसलमान ने हिन्दू युवती को प्रेमजाल में आकर्षित कर अनेक बार उस पर बलात्कार किया । उसका हठपूर्वक धर्मपरिवर्तन किया । फराज ने उसके लाखों रुपए हडप कर उसे फंसाया । उसने युवती का शारीरिक, मानसिक तथा आर्थिक शोषण किया । इन सब बातों से ऊब कर अंत में युवती ने घर में स्वयं को जला कर जीवन समाप्त किया । इस संदर्भ में मृत युवती के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत प्रविष्ट (दाखिल) की है । पुलिस ने फराज अतर तथा उसके सगेसंबंधी के विरोध में अपराध प्रविष्ट किया है । इस प्रकरण में पुलिस आगे का अन्वेषण कर रही है।
मृत युवती के पिता करोडपति थे । उसकी पूरी संपत्ति लडकी के नाम पर थी । यह संपत्ति हडपने हेतु फराज ने हिन्दू युवती को प्रेमजाल में फंसाया । स्वयं को अविवाहित बता कर उसे विवाह का आश्वासन दिया । फराज ने उससे शारीरिक संबंध रखे । अनेक बार उसका गर्भपात किया । फराज ने धर्म परिवर्तन करने हेतु उसे इस्लाम की किताब पढने पर बाध्य किया । १० दिसंबर को उसने हिन्दू युवती के सामने ऐसी शर्त रखी कि ‘संपत्ति मेरे नाम पर करने के पश्चात ही विवाह करूंगा’, । इसलिए ११ दिसंबर को युवती ने स्वयं को जला कर आत्महत्या की ।
संपादकीय भूमिकाऐसे लोगों के विरोध में अभियोग चला कर यदि उन्हें भरे चौक में फांसी दी गई, तभी लव जिहाद की घटनाएं नियंत्रित होंगी ! |