पीडित हिन्दुओं से भेंट करने गए राष्ट्रीय मानवाधिकार समिति को पुलिस ने रोका !

बंगाल में श्रीरामनवमी को कट्टर मुसलमानों द्वारा किए दंगे का प्रकरण

फॅक्ट फाइंडिंग टीम की भावना बजाज

कोलकाता (बंगाल) – श्रीरामनवमी के अवसर पर बंगाल के हुगली में हुई हिंसा के विषय में जानकारी प्राप्त करने गई राष्ट्रीय मानवाधिकार की ‘फैक्ट फाइंडिंग समिति’ को पीडित हिन्दुओं से भेंट करने से पुलिस ने मना किया । इस विषय में समिति ने कहा कि मुख्य मंत्री ममता बनर्जी सरकार क्या छिपाना चाहती है ? पीडितों से अकेले भेंट करने पर भी समूहबंदी लागू कर विरोध किया जा रहा है ।

समिति की सदस्या भावना बजाज ने बताया, हम पीडितों से भेंट करने गए, तो पुलिस ने हमें रोका । हम केवल पीडितों से भेंट करना चाहते थे; परंतु हमें उन तक पहुंचने नहीं दिया गया । क्या ‘राज्य सरकार कानून तथा सुरक्षा रखने में कार्यक्षम नहीं है ?’, उन्होंने ऐसा प्रश्‍न उपस्थत किया ।

संपादकीय भूमिका 

बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की हिन्दूद्रोही एवं कानूनद्रोही सरकार ! अब तो केंद्र सरकार को बंगाल के हिन्दुओं की रक्षा के लिए राष्ट्रपति शासन लागू करना आवश्यक है !