|
भिवानी (हरियाणा) – यहां बोपारा गांव के एक सरकारी विद्यालय के छात्रों ने एक महिला शिक्षक की आसनी के नीचे पटाखे जैसा बम लगाया और दूरस्थ नियंत्रण से उसमें विस्फोट कर दिया। महिला शिक्षक को हल्की चोटें आईं। इस प्रकरण में शिक्षा विभाग ने १३ आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी नरेश महता ने बताया कि घटना में कक्षा के १५ छात्रों में से १३ सम्मिलित थे। एक लडके ने बम बनाया, दूसरे ने उसे आसनी के नीचे रखा और तीसरे ने दूरस्थ नियंत्रण से उस में विस्फोट कर दिया। इन छात्रों को विद्यालय से निकालने पर चर्चा हुई; किन्तु परिवार ने लिखित में माफी मांगी है। महिला शिक्षक ने भी छात्रों को क्षमा कर दिया है।
Students detonate a bomb like firecracker below their teacher’s chair.
📍 Bhiwani (Haryana)
Teacher sustains minor injuries
13 students suspendedIf this is the knowledge these students have received from their school it shows these students have neither proper moral values… pic.twitter.com/Oiku2T8RpG
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) November 15, 2024
शिक्षिका ने कहा कि यदि इन छात्रों ने प्रारूप बनाया होता तो हम उन्हें सम्मानित करते; किन्तु अब ये संपूर्ण प्रकरण सुलझ गया है ।
संपादकीय भूमिकाविद्यार्थियों द्वारा विद्यालय में अर्जित ज्ञान का उपयोग यह दर्शाता है कि विद्यालय में उन्हें नैतिक मूल्यों की शिक्षा एवं संस्कार नहीं दिये गये हैं। ऐसी शिक्षा का क्या लाभ ? |