राज्य में पिछले २ वर्षों में हुई २० से अधिक साधुओं की हत्या !
अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश में दो साधुओं की हत्या की घटनाएं हुई हैं । अलीगढ के नगला गांव में ७० वर्षीय साधु बुद्धसेन की रात में सोते समय अज्ञात लोगों द्वारा ईंट-पत्थर मारकर हत्या कर दी गई । पिछले ७ वर्षों से वे वहां रह रहे थे । इस हत्या का कारण अभी तक समझ में नहीं आया है । बरेला भाग के परोरा गांव में साधु कुंवरपाल की भी हत्या कर दी गई । उनकी मृतदेह यहां के खेत में पडी मिली । इस हत्या के विषय में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है ।
पश्चिमी UP में दो बुजुर्ग साधुओं की हत्या: अलीगढ़ में ट्यूबवेल पर सोने गए 70 साल के पुजारी को ईंट-पत्थर से कूचकर मारा गया, पिछले 6 महीने में 8 का मर्डर#Aligarh #Sadhu #Murderhttps://t.co/kOIUnKyO7c
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) December 3, 2022
उत्तर प्रदेश में पिछले २ वर्षों में २० से अधिक साधुओं की हत्याएं हुई हैं । अकेले पश्चिम उत्तर प्रदेश में पिछले ६ माह में ८ साधुओं की हत्या की गई है । इन घटनाओं के कारण साधु समाज भयग्रस्त है ।
संपादकीय भूमिकाउत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुए भी साधुओं की हत्या होना हिन्दुओं को अपेक्षित नहीं । क्या इसके पीछे बडा षडयंत्र है ?, इसकी खोज राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को करनी चाहिए, ऐसा हिन्दुओं को लगता है ! |