रा.स्व.संघ के कार्यक्रम में केरल, कोजीकोड के महापौर (मेयर) सम्मिलित होने से काँग्रेस द्वारा आलोचना !

हिन्दूद्वेष से ग्रस्त काँग्रेस !

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित ‘बालगोकुलम’ कार्यक्रम में महापौर बीना फिलिप की उपस्थिति

कोजीकोड (केरल) – कुछ दिनों पश्चात होनेवाले श्रीकृष्णजन्मोत्सव निमित्त केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित ‘बालगोकुलम’ कार्यक्रम में महापौर बीना फिलिप की उपस्थिति को लेकर विवाद खडा हो गया है । विपक्षी कांग्रेस ने इसकी आलोचना करते हुए कहा, ‘यह सत्तारूढ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मिलीभगत को सिद्ध करता है ।’

कार्यक्रम में अपने भाषण में फिलिप ने कहा, “उत्तर भारत में बालकों की जिसप्रकार देखभाल की जाती है, उतनी सुंदर देखभाल केरल में नहीं की जाती । अल्प मृत्यु दर होने का अर्थ यह नहीं है कि ‘बाल देखरेख’ अर्थात चाइल्डकेयर अच्छी है’ । हमें अपने बालकों से उत्तर भारतीयों समान प्रेम करना सीखना चाहिए । केरलवासी अपने बच्चों के प्रति स्वार्थी हैं और अन्य बच्चों के साथ भिन्न ढंग से बर्ताव करते हैं; किंतु उत्तर भारत में प्रत्येक बालक की  समानरूप से देखभाल की जाती है ।”

सत्तारूढ माकपा ने महापौर के विधान का निषेध किया है ।