-
उदयपुर हत्याकांड का प्रकरण
-
पूरे भारत में हत्यासत्रों के षड्यंत्र की संभावना !
उदयपुर (राजस्थान) – यहां कन्हैयालाल का सिर काटनेवाले गौस मुहम्मद और रियाज अत्तारी पाक के आतंकवादी संगठन ‘दावत-ए-इस्लामी’ के १८ आतंकवादियों के निरंतर संपर्क में थे । इन आतंकवादियों के भ्रमणभाष क्रमांक के साथ भारत के २५ राज्यों के ३०० लोग भी संपर्क बनाए रखे हैं, राष्ट्रीय अन्वेषण तंत्र एवं गुप्तचर विभाग को ऐसी चौंकाने वाली जानकारी प्राप्त हुई है । ये ३०० लोग मुख्यत: उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, बिहार और केरल से हैं ।
The investigations into the brutal murder of Udaipur-based tailor Kanhaiya Lal have pointed to an international link to his killer, particularly the Karachi-based Dawat-e-Islami
(Reports Shishir Gupta)https://t.co/0B9yPByOV9
— Hindustan Times (@htTweets) July 2, 2022
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के उदयपुर के कन्हैयालाल का सिर काटने एवं महाराष्ट्र के अमरावती के उमेश कोल्हे की हत्याओं में बहुत समानता है । इसलिए इस प्रकार के हत्यासत्रों के षड्यंत्रों की संभावना अनदेखी नहीं कर सकते । इस कारण अन्वेषण तंत्र ने इन २५ राज्यों को सतर्क रहेने की चेतावनी दी है ।
संपादकीय भूमिका
|