Pannu Threatens MahaKumbh Again : अमेरिका पुरस्कृत खालिस्तानी आतंकी पन्नू द्वारा महाकुंभ के लिए पुनः एकबार धमकी !

न्यूयॉर्क (अमेरिका) – अमेरिका पुरस्कृत खालिस्तानी आतंकी एवं ‘सिख फॉर जस्टिस’ नामक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन का नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पुनः एकबार प्रयागराज के महाकुंभ को धमकी दी है । उसने एक वीडियो प्रसारित किया है । उसने धमकी देते हुए कहा ‘महाकुंभ प्रयागराज २०२५ युद्धभूमि बनेगा ।’ साथ ही लोगों को चुनौति दी है कि वे लक्ष्मणपुरी (लखनउ) एवं प्रयागराज में खालिस्तानी एवं कश्मीर के ध्वज फहराएं । १३ जनवरी से २६ फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ होनेवाला है ।

संपादकीय भूमिका 

‘कौओं के अभिशाप से कभी गौएं नहीं मरती’, उसी प्रकार पन्नू जैसे लोगों की धमकियों से महाकुंभ पर कोई भी संकट नहीं आ सकता ! पन्नू को पाठ पढाने हेतु भारत को अमेरिका पर दबाव निर्माण करना आवश्यक है !