प्रयागराज – टीएचडीसी (टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) ने महाकुंभ पर्व की पृष्ठभूमि पर त्रिवेणी संगम पर आने वाले श्रद्धालुओं को नदी में स्नान करने के लिए पवित्र गंगा में अतिरिक्त पानी छोडना शुरू कर दिया है। टीएचडीसी ने यह मांग उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की अतिरिक्त पानी छोडने की मांग के अनुसार की है। टीएचडीसी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, देवप्रयाग से लेकर प्रयागराज तक गंगा नदी के सभी घाटों पर बहुत पानी छोड़ा गया है ।